Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी नेता के साथ ऑन लाइन धोखाधड़ी का प्रयास

बीजेपी नेता के साथ ऑन लाइन धोखाधड़ी का प्रयास

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भाजपा नेता के साथ ऑन लाइन धोखाधड़ी की गयी| मामले की जानकारी होनें पर पुलिस को तहरीर दी गयी|
थाना कादरी गेट लाल दरवाजा निवासी भाजपा नेता सरदार तोषित प्रीत सिंह नें दी गयी तहरीर में बताया कि उनके प्रतिष्ठान की जोमेटो आईडी हैक हो गयी है| जिससे उनका जोमेटो ऑर्डर हैकर के पास भेजा जा रहा है और फिर वह जोमैटो राइडर्स से पैसे मांग रहा है| हैकर नें बीजेपी नेता के बैक खाते को हटानें का भी प्रयास किया| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|

Most Popular

Recent Comments