Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEफर्जी मतदान करने के प्रयास में दो के खिलाफ मुकदमा

फर्जी मतदान करने के प्रयास में दो के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) फर्जी मतदान के प्रयास में पुलिस नें दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है| पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है |
थाना कमालगंज के प्राथमिक पाठशाला राजेपुर सरायमेदा से बीते दिन फर्जी मतदान के प्रयास में लाइन में लगे मो. अरमान पुत्र हनीफ मोहम्मद व अब्दुल रहमान पुत्र अजीज अली निवासी राजेपुर सराय मेदा को गिरफ्तार किया| पुलिस के अनुसार उनके पास दो मतदाता पर्ची व एक आधार कार्ड व एक वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ | विवेचना उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments