Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुम्बई क्राइम ब्रांच बता ठगे रूपये, पुलिस नें कराये वापस

मुम्बई क्राइम ब्रांच बता ठगे रूपये, पुलिस नें कराये वापस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जनपद इस समय आये दिन किसी ना किसी के पास अचानक फोन आ रहा है| उधर से बोलने वाला व्यक्ति किसी को खुद आईपीएस दिल्ली या क्राइम ब्रांच बताकर धमकाने का प्रयास कर रहा है| जो डर गया उससे रूपये की ठगी कर ली जाती है | लिहाजा पुलिस नें इस तरह के किसी भी काल आनें पर खुद को साबधान रखने की अपील भी की है| साथ ही मंगलवार को पुलिस नें एक मामले में ठगे गये 50 हजार रूपये भी वापस कराये| दूसरी तरफ विदेशी व्यापार में रूपये लगानें के नाम पर ठगे गये 6,09,000 रूपये वापस कराये |
दरअसल डा. आशीष हांडा नें एनसीआरपी पर शिकायत दर्ज करायी थी| जिसमे कहा कि साइबर ठगों नें फोन कर खुद को मुम्बई क्राइम ब्रांच से बताय| ठगों नें कहा कि उनके नाम के आधार कार्ड से लिंक पार्सल मुम्बई से ताइबान भेजा गया है| जिसमे 5 अबैध पासपोर्ट व एमडीएमए ड्रग्स है| एचडीएफसी बैंक ब्रांच मुम्बई से शिकायत कर्ता के नाम का फर्जी खाता भी खुलना पाया गया| इसके साथ ही साइबर ठगों नें डा. आशीष को मानव तस्करी व शब्दों में काले धन को वैध बनाने में संलिप्त होना बताया| बचने के लिए डा. से 50 हजार रूपये ठग लिये| जनपद के साइबर पुलिस टीम नें 50 हजार रूपये वापस कराये|
कोतवाली फतेहगढ़ के रखा रोड़ निवासी विनय कुमार झा नें 14 मार्च को तहरीर दी थी | जिसमे कहा गया कि उनके पास एक एनी नाम बताकर फोन आया और मैसेज व काल कर अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में निवेश करनें को कहा| और विनय कुमार के खाते से अलग-अलग तिथियों में 37,25,879 रूपये ठग लिए | साइवर शाखा नें कुल 6,09,000 रूपये वापस कराये |

Most Popular

Recent Comments