Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोकसभा चुनाव मतदान की हुई समीक्षा

लोकसभा चुनाव मतदान की हुई समीक्षा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीते दिन हुए लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेक्षक की मौजूदगी में जिला प्रशासन नें मतदान की समीक्षा बैठक की| जिसमे सभी बूथों पर मतदान दुरस्त होनें पर मोहर लगी|
सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा व जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह व सभी प्रत्याशियो/ निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र फर्रुखाबाद में हुये मतदान की संवीक्षा की| स्मिक्सके दौरान सभी बिन्दुओं पर चर्चा हुई|जिलाधिकारी नें बताया कि संमीक्षा में सभी बूथों पर हुआ मतदान सही पाया गया| लोकसभा क्षेत्र में किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नही होगा।

Most Popular

Recent Comments