Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचरवाहे को बंधक बना भेड़ें लूटीं

चरवाहे को बंधक बना भेड़ें लूटीं

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) भेड़ें चरा रहे चरवाहे का अपहरण कर उसकी भेड़ें लूट ली गयीं| बंधक बना चरवाहा किसी तरह थानें पंहुचा| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
पड़ोसी जनपद मैंनपुरी के थाना एलाऊ के ग्राम नजामपुर निवासी 36 वर्षीय चरवाह जयपाल उर्फ पिंटू पाल पुत्र पुत्तु लाल बीते तीन दिन पूर्व गाँव से दो किलोमीटर दूर भेड़ें चरा रहा था| वह अचानक गायब हो गया| बीते 11 मई को उसकी गुमशुदगी थाना एलाऊ में दर्ज की गयी थी| चरवाह जयपाल मंगलवार को थाना राजेपुर पंहुचा और पुलिस को अपनी आप-बीती बतायी| उसने पुलिस को बताया कि जब वह भेंडें चरा रहा था तो उसके पास दो बाइक सबार आये और उससे 27 भेंडें खरीदने की बात की|6800 रूपये भी दिए और कुछ देर बाद आनें की कहकर चले गये | कुछ देर बाद दो बाइकों पर चार लोग आये और उन्होंने उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया| जब उसे होश आया तो वह एक कमरें में बंद था| बाद में बदमाशों नें उसे छोड़ा तो वह राम-गंगा के किनारे-किनारे होकर ग्राम कुइयां पंहुचा जहाँ खेत में पानी लगा रहे अलीराज को आप-बीती बतायी | अली राज उसे लेकर थानें पंहुचे| सूचना मिलने पर मैनपुरी के एलाऊ थानें के उपनिरीक्षक अरविन्द तोमर व शिव कुमार दोहरे मौके पर पंहुचे जाँच की| मैनपुरी पुलिस नें बताया कि उनकी गुमशुदगी जयपाल की पत्नी संगीता नें 11 मई को दर्ज करायी थी|

Most Popular

Recent Comments