Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान करनें वाली महिलाओं का नि:शुल्क किया स्वास्थ्य परीक्षण

मतदान करनें वाली महिलाओं का नि:शुल्क किया स्वास्थ्य परीक्षण

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लोकतन्त्र के महापर्व पर अपना योगदान देकर यानी मतदान करके आनें वाली महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया|
वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा. रजनी सरनी नें लोहाई रोड अपने चिकित्सालय पर आनें वाली महिलाओं का स्वास्थ्य की जाँच की| जो महिला मतदान करके अस्पताल में आयी उसको नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण दिया| मतदान वाले दिन चले इस आयोजन में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क उपचार का लाभ मिला| डा. रजनी सरनी नें बताया कि उन्होंने मतदान प्रतिशत बढानें के लिए यह प्रयास किया था | इस दौरान उदय पाल, विजय कुमार , सुरजीत, रजत आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments