फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कड़क धूप के साथ उमस व भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है।गर्मी मंगलवार को अहले सुबह से और प्रचंड होती दिखी। चिलचिलाती धूप के साथ प्रचंड गर्मी पड़ने के कारण लोग बुरी तरह परेशान दिखे। गर्मी की वजह से बिजली विभाग भी उसके लोड को झेलने में नाकाम साबित हो रहा है। लगातार ट्रिपिंग से बिजली की आख मिचौनी जारी है। भीषण गर्मी में बिजली की आख मिचौनी से लोगों की परेशानियों को लगातार बल मिल रहा है।लोग घरों में भी बिजली की कमी से बेचैन हो रहे हैं। मौसम का मिजाज बेहद गर्म हो जाने के कारण जिले में किसानों के साथ साथ रोजमर्रा की जिन्दगी व्यतीत करने वाले लोगों को परेशनियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। गर्मी से परेशान लोग आकाश की ओर टकटकी लगाकर राहत के बादलों की तलाश कर रहे हैं। मंगलवार सुबह से ही आसमान पूरी तरह साफ व धूप अपने पूरे तेवर में दिख रहा था।प्रचंड गर्मी से घर से लेकर बाहर में कामकाजी लोग दिन भर परेशान रहे।भीषण गर्मी तथा चिलचिलाती धूप होने के कारण सुबह आठ बजे से ही दोपहर की गर्मी का एहसास हो रहा था। नतीजतन अधिकांश लोग घर में दुबकने के लिए विवश हो गये।प्रचंड गर्मी एवं चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए इन दिनों लोग मौसमी फल के प्रयोग पर अधिक जोर दे रहे हैं। जिसके कारण बाजारों में इसकी मांग बढ़ी है।
भीषण गर्मी और उमस से जनजीवन बेहाल
RELATED ARTICLES