Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशाम 5 बजे तक 56.93 प्रतिशत मतदान

शाम 5 बजे तक 56.93 प्रतिशत मतदान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव में सुबह 7 बजे से चल रहा मतदान शाम 5 बजे तक 56.93 प्रतिशत तक ही पंहुच सका। विधानसभा बार मत प्रतिशत अलीगंज– 59.57 प्रतिशत, अमृतपुर– 55.54 प्रतिशत, भोजपुर– 57.86 प्रतिशत, फर्रुखाबाद— 51.87 प्रतिशत व कायमगंज विधान सभा में 59.7 प्रतिशत मतदान हुआ।

Most Popular

Recent Comments