Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदोपहर 3 बजे तक 49.17 प्रतिशत मतदान

दोपहर 3 बजे तक 49.17 प्रतिशत मतदान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव में दोपहर को अधिकतर बूथों पर तेज धूप के चलते सन्नाटा रहा| लेकिन दोपहर बाद फिर से भीड़ नजर आनें लगी| फिलहाल दोपहर 3 बजे तक कुल 49.17 प्रतिशत मतदान ही हो सका |
40 लोकसभा फर्रुखाबाद में पांच विधानसभा हैं| जिसमे अलीगंज विधानसभा में 51.78, अमृतपुर में 48.24, भोजपुर विधान सभा में 50.21, सदर विधान सभा 44.27, कायमगंज विधान सभा में 51.39 प्रतिशत मतदान हुआ|

Most Popular

Recent Comments