Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपहले दो घंटें में सदर विधानसभा में सबसे कम मतदान

पहले दो घंटें में सदर विधानसभा में सबसे कम मतदान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव के मतदान के शुरूआती दो घंटे में सदर विधान सबह फिसड्डी नजर आयी| जिसमे लोक सभा की सभी पांचों विधानसभाओं से कम मतदान हुआ |
दरअसल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है| जिसके बाद सुबह 9 बजे तक कुल 13.15 प्रतिशत मतदान हुआ| जिसमे फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में आनें वाली एटा की अलीगंज विधानसभा में 13.9 प्रतिशत, फर्रुखाबाद की विधान सभा कायमगंज 13.75, अमृतपुर 12.95, सदर विधानसभा 11.65 प्रतिशत, भोजपुर विधान सभा में 13.53 प्रतिशत मतदान सुबह 7 बजे से 9 बजे के मध्य हुआ| सर्वाधिक मतदान कायमगंज विधान सभा में देखा गया|

Most Popular

Recent Comments