Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरंगोली बनाकर मतदान करनें को किया जागरूक

रंगोली बनाकर मतदान करनें को किया जागरूक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया| जिसके तहत बताया गया कि मतदान के अवकाश समझ कर घर पर आराम ना करें| इस बार वोट को लेकर युवाओं में जोश दिख रहा है
संस्था के सचिव सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया की संस्थान में हर रोज ही मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य संस्थान के छात्र छात्राएं कर रहे है| जिससे ये लग रहा है की अब युवा भी बहुत जिम्मेदार है। संस्था की कोषाध्यक्ष आकांक्षा सक्सेना ने कहा की अब लोग पहले से अधिक जागरूक हो रहे है, लोगो को अपने अधिकारों का ज्ञान है, इसलिए ऐसा लग रहा है, वोट के प्रति उनकी जिम्मेदारी को लोग समझते हैं इसलिए इस बार वोट प्रतिशत अधिक होगा छोड़ कर अपने सारे काम आओ चलो करें मतदान| पूर्णिमा दीक्षित, सुपर्णा मिश्रा, शैलेंद्र, सोनेलाल, दर्पण, अनमता, स्वेक्षा, इशू, राशि, शिप्रा, अभव्या आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments