भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत नें जुलूस में दिखायी ताकत

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत नें अपनी ताकत दिखायी| रक्षा मंत्री के ना आनें से लोग मायूस तो हुए लेकिन संतोष जनक भीड़ देककर नेता गदगद नजर आये|

गुरुगाँव देवी मन्दिर में प्रत्याशी मुकेश राजपूत नें पार्टी नेताओं के साथ पूजा अर्चना की | इसके बाद रथ पर सबार होकर जुलूस में निकले| उनके साथ जुलूस के वाहन पर एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,
सुशील शाक्य, नागेन्द्र सिंह राठौर, डा. सुरभि आदि सबार हुए| जुलूस में रक्षामंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था| भाजपा प्रत्याशी का जगह-
जगह स्वागत किया गया| जुलूस बढ़पुर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में सम्पन्न हुआ|
इस दौरान पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, डा. रजनी सरीन, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, मिथिलेश अग्रवाल, वत्सला अग्रवाल, राहुल राजपूत, बबिता पाठक, विमल कटियार, सुरेंद्र पांडेय, विनोद अग्निहोत्री, ननकी शुक्ला, उदय पाल, डा. संतोष राजपूत,शिवांग रस्तोगी, दिलीप भारद्वाज, आलोक मिश्रा आदि रहे|
भाजपा नेता तोषित प्रीत नें पिलाया सरबत

भाजपा नेता सरदार तोषित प्रीत नें भाजपा प्रत्याशी का जुलूस पंहुचने पर सरदार तोषित प्रीत सिंह नें सभी को अपने सहयोगियों की मदद से शरबत का वितरण किया| जिससे गर्मी से चलकर आये भाजपाईयों नें काफी राहत महसूस की| इस दौरान सरदार चरन प्रीत सिंह, विक्की सरदार, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार जीतू सिंह, सरदार गुरुवीर सिंह (कुक्कू) आदि रहे |