Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान से दो दिन पूर्व पुलिस नें पकड़ी तमंचा फैक्ट्री

मतदान से दो दिन पूर्व पुलिस नें पकड़ी तमंचा फैक्ट्री

फर्रुखाबाद:(जेएनआईब्यूरो) लोकसभा मतदान से ठीक दो दिन पूर्व पुलिस नें तमंचा फैक्ट्री पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है|
थाना कम्पिल पुलिस व एसओजी टीम नें बृजेश शर्मा पुत्र पोखपाल शर्मा निवासी ग्राम भरगैन पटियाली कासगंज, जयवीर जाटव पुत्र रूपसिंह निवासी नरदोली सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज को अवैध शस्त्रो का निर्माण करने के मामले में गिरफ्तार किया| पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपियों को 17 निर्मित व 08 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया|

Most Popular

Recent Comments