Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 को करेंगे रोड़-शो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 को करेंगे रोड़-शो

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान 13 मई को होगा| इससे पूर्व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का रोड़ शो तय हो गया है| वह भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के पक्ष में माहौल बनायेंगे|
आगामी 11 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टरों से ग्राम नेकपुर खुर्द में उतरेंगे| उसके बाद वह गुरुगांव देवी मन्दिर से लाल गेट तक रोड शों में भाग लेंगे| रक्षामंत्री का कार्यक्रम आनें से जनपद के बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर है | उनके रोड़ शो वाले दिन ही शाम को 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा| यानी 48 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार पर रोंक लग जायेगी|

Most Popular

Recent Comments