फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये| सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा व जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कहा गया कि सभी को मतदान के दिन आने वाली समस्याओं व उनके निदान से अवगत कराया गया| जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में जीपीएस लगा है| ईवीएम का मूवमेंट इन्ही वाहनों से होगा बिना सुरक्षा के कोई भी ईबीएम को लेकर नही चलेगा| जिसकी ड्यूटी जिस क्षेत्र में लगी है, वह 12 की रात उसी क्षेत्र में रहेगा| डीएम नें निर्देशित किया कि सभी लोग एमपीएस एप पर समय से मतदान प्रतिशत फीड करे| डीएम द्वारा बताया गया कि सभी बूथों पर मतदान के दिन ओआरएस व दवाएं उपलब्ध रहेंगी| ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति रहे|