Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचिकित्सक के परिजनों से विवाद में हिस्ट्रीशीटर नें फायर झोंका

चिकित्सक के परिजनों से विवाद में हिस्ट्रीशीटर नें फायर झोंका

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चिकित्सक के परिजनों से विवाद होनें से हिस्ट्रीशीटर नें फायर झोंका दिया और फरार हो गया| पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की|
शहर कोतवाली के मोहल्ला खैराती खां निवासी एक हिस्ट्रीशीटर का मोहल्ले के ही एक चिकित्सक से विवाद हो गया| विवाद के दौरान आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने तमंचे से फायर कर दिया| शहर कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया की जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments