Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाइकिल सबार का मोबाइल लूट ले गये बाइक सबार, सीसीटीवी में कैद...

साइकिल सबार का मोबाइल लूट ले गये बाइक सबार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) साइकिल सबार का मोबाइल अपाचे सबार नें लूट लिया| मामले की सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की| घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई |
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी सैयद रफतअली अपनी साइकिल से खाना लेकर ठंडी सड़क से आ रहे थे | उसी दौरान मोहल्ले में ही दो नकाब पोश अपाचे सबार बदमाशों नें उसकी ऊपरी जेब में रखा मोबइल लूट लिया और फरार हो गये| पीड़ित नें कोतवाली पुलिस को जानकारी दी| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की| घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई| थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें बताया कि मामला उनकी जानकारी में नही है|

Most Popular

Recent Comments