Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोबाइल दुकानदार नें फांसी लगाकर दी जान

मोबाइल दुकानदार नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मोबाइल दुकानदार नें तनाव में आकर बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| जानकारी होनें परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी 37 वर्षीय विशाल गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र संतोष गुप्ता की घुमना बाजार में मोबाइल की दुकान है| वहीं उसी दुकान में उसके बड़े भाई राहुल मिष्ठान की दुकान में बैठते हैं| बीती रात उसने घर के कमरें में छत के कुंडे से गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी| सुबह जब उनकी पत्नी अल्का सुबह उसे जगाने गयी तो उसका कमरें का दरवाजा भीतर से बंद था | जिसके बाद उनके बड़े भाई राहुल नें दरबाजे की कुंडी खोली| परिजनों में चित्कार मच गयी| मृतक का 12 वर्षीय पुत्र अभिराज व 8 वर्षीय है| सूचना मिलने पर शहर कोतवाल जेपी शर्मा, रेलवे रोड़ चौकी इंचार्ज राजेश गौतम, फिल्ड यूनिट आदि मौके पर पंहुचे| चौकी प्रभारी नें शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया|

Most Popular

Recent Comments