Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउपचार के दौरान महिला ने तोड़ा दम, लापरवाही के आरोप में हंगामा

उपचार के दौरान महिला ने तोड़ा दम, लापरवाही के आरोप में हंगामा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)खून की कमी के चलते भर्ती करायी गयी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी| परिजनों नें लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया | पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ उधरनपुर निवासी 32 वर्षीय संगीता पत्नी विश्राम सिंह को थाना कादरी गेट के बघार स्थित बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में बीते रविवार दोपहर 12 बजे भर्ती किया गया| उसको खून की कमी बतायी गयी थी| उपचार के दौरान संगीता नें दम तोड़ दिया| जिससे परिजन भड़क गये उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| आरोप है कि हंगामे के दौरान अस्पताल कर्मियों नें मृतका के बहनोई पिंटू के साथ जमकर मारपीट कर दी| विश्राम सिंह नें बताया कि संगीता की मौत की वीडियो बना रहे थे तभी मारपीट कर दी गयी| मोबाइल तोड़ने की कोशिश की| सूचना मिलने पर आईटीआई चौकी प्रभारी मौके पर पंहुचे पर आकर जाँच की| मृतका की माँ सरोज देवी आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments