Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिजली की चपेट में आनें से किशोर नें तोड़ा दम

बिजली की चपेट में आनें से किशोर नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) टेबिल फैन ठीक करते समय अचानक किशोर को जोरदार करंट लग गया | जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी | उसे सीएचसी लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया|
कस्बा निवासी सत्यराम अवस्थी का 17 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र जनपद शाहजहांपुर के इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था| शुक्रवार को वह अपने घर में रखे पंखे को ठीक कर रहा था| उसी दौरान अचानक उसको जोरदार करंट लगा| जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी| परिजनों उसे एम्बुलेंस से सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया| चिकित्सक नें परीक्षण के बाद शिवेंद्र को मृत घोषित कर दिया| परिजन उसका शव लेकर घर चले गये|मां शारदा देवी आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|


Most Popular

Recent Comments