Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअगर गांव में लाइट नही तो हमारा वोट नही!

अगर गांव में लाइट नही तो हमारा वोट नही!

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम सँहसा जगदीशपुर के ग्रामीणों नें लोकसभा चुनाव के रोज पहले ही मतदान का बहिष्कार कर दिया है| उन्होंने 13 मई को मतदान ना करनें की घोषणा की है|
ग्रामीणों नें गांव को उपखण्ड नवाबगंज से प्रथक कर उपखण्ड भटासा से जोड़े जानें की मांग की है| वर्तमान में उपखण्ड नबावगंज से गांव को विधुत आपूर्ति की जा रही है| ग्रामीणों का कहना है कि बीते 7 दिनों में 24 घंटे के केबल 5 घंटे हो बिजली आपूर्ति की गयी है| गाँव में विद्युत आपूर्ति के समय वोल्टेज कम आते हैं जिससे नलकूप चालू तक नही होते| जबकि गाँव में लगभग 25 से 30 निजी नलकूप हैं| जो ठीक से ना चलनें पर ग्रामीणों को समस्या हो रही है | ग्रामीणों नें कहा कि यदि गांव में कहा कि बिजली नहीं, तो हमारा मत नहीं। प्रधान सीमेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, अमर सिंह, प्रमोद कुमार, आदेश कुमार सिद्धि, अशोक, पुष्पक कुमार, आशीष कुमार आदि ग्रामीण रहे |

Most Popular

Recent Comments