Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSथानाध्यक्ष नें चौकीदार को दी धमकी, झूठे बर्तन साफ नही...

थानाध्यक्ष नें चौकीदार को दी धमकी, झूठे बर्तन साफ नही करेगा तो क्या दफ्तर में काम करेंगा,ऑडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) थानाध्यक्ष मेरापुर का एक आडियों तेजी के साथ वायरल हो रहा है| जिसमे वह चौकीदार को वर्तन साफ करके ना जानें पर धमकी दे रहें है| चौकीदार भी अपनी पर अड़ गया | चौकीदार भी आडियों में कह रहा है कि साहब! हम बर्तन अपने घर पर नही धोते तो आपके क्या साफ करेंगे| फिलहाल दोनों की बातचीत का आडियों तेजी से वायरल हो रहा है |
थाना मेरापुर के थानाध्यक्ष नवींन कुमार का चौकीदार शेषबाबू की बातचीत का आडियों बताया जा रहा है| जिसमे थाने के दीवान जयपाल ने थानाप्रभारी की अपने मोबाइल से बात कराई। दीवान नें कहा साहब बात तुझसे, थानाध्यक्ष नें चौकीदार से कहा कि तुमसे साफ करनें को कहा था| तू भाग गया बिना साफ किये| चौकीदार नें कहा कि याद भूल गये, थानाध्यक्ष नें कहा की हम याद भूल जानें हाजिर लगाना| बाते कम बनाया कर समझे, दो बार तुझको टोंका, ज्यादा होशियर बनता है, आयेगा नही फिर कहेगा यह बीमार वह बीमार| क्या शक्ल दिखानें आओगे काम नही करोगे तो| साहब एक बात बताओं तो झूठे बर्तन हम अपने घर पर नही धोते तो वहां झूठे बर्तन धोयेंगे| थानाध्यक्ष क्यों कर रहे हो चौकदारी मना कर दो, चौकीदार झूठे बर्तन धोनें के लिए चौकीदारी होती है, थानाध्यक्ष तो क्या आफिस में बैठकर काम करोगे| चौकीदार ठीक है 6 तारीख को सभी चौकीदारी आयेंगे तो सभी से झूठे बर्तन ही धुलवाना| थानाध्यक्ष इसकी रिपोर्ट दो इसको चौकीदारी नही करनी है|
थानाध्यक्ष मेरापुर प्रवीन कुमार नें जेएनआई को बताया कि कभी कभी काम ले लेते है| आज कल हर फोन में रिकार्डिंग है| आडियो चौकीदार नें वायरल की है| उसको बुलाया गया है| थानें बुलाकर चौकीदार से बात करेंगे |

Most Popular

Recent Comments