फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्जी बैनामा कराकर प्लाट पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी आदि मामलों एफआईआर दर्ज की गई हैं। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी विनोद गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र ने कैंट फतेहगढ़ के बंगला नंबर 10 निवासी बार के पूर्व महासचिव संजीव पारिया व उसके साथी राजेंद्र प्रसाद पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्रानगंज पर मुकदमा कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कराया है। जिसमे विनोद के ग्रानगंज के प्लाट पर फर्जी बैनामा कराकर कब्जा कर लिया। उनकी भाभी रानी पत्नी रमेश चंद्र से फर्जी तरह से बैनामा कराया। जिसका मुकदमा साल 2021 में दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। पारिया व उसके साथी ने मुकदमे में पैरवी ना करने का दबाव बनाया। बैनामा वापस करने के लिए 15 लाख की रंगदारी मांगी। जिसके तीन लाख रुपए दो बार में दे भी दिया। लेकिन बैनामा खारिज नही किया। पहले रुपया देने का दबाव बनाते रहे। बीते 9 अप्रैल 2024 को आरोपी राजेंद्र मिला तो उससे बैनामा खारिज करने को कहा तो उसने कहा की तुमने पारिया की जमानत का विरोध कराया । पारिया के बाहर आने पर तेरी हालत खराब कर देंगे। बैनामा भी वापस नही करेंगे और तेरे मकान पर और कब्जा करेंगे।