Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। नाकाबंदी कर जहां वाहनों की चेकिंग की जा रही है, वहीं सार्वजनिक स्थानों के अलावा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।
थाना क्षेत्र के चोरा सम्पर्क मार्ग उड़नदस्ता टीम के सेक्टर प्रभारी विमल कुमार के द्वारा हरसिंहपुर गहलवार चोरा सम्पर्क मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जिस संपर्क मार्ग पर अलीगंज, एटा, इटावा आदि क्षेत्र के वाहन इस संपर्क मार्ग से आते हैं| सेक्टर प्रभारी ने बताया कि लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों को चेक किया गया| वाहन में प्रचार, पैसा व अन्य चीज चेक की गयी | उन्होंने चेतावनी दी यदि प्रतिबंधित वस्तुओं को पकड़ा गया तो कार्यवाही की जायेगी| उप निरीक्षक राघवेंद्र भदौरिया आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments