Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण का डीएम नें किया निरीक्षण

मतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण का डीएम नें किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सेंट एंथोनी स्कूल नेकपुर चौरासी चल रहा है| जिसका जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया|
डीएम नें सभी मतदान कार्मिको को मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं व उनके निदान की जानकारी दी| प्रशिक्षण में मतदान कार्मिको को उपलब्ध कराई गई हैंडबुक व ईवीएम मैनुअल का पूर्ण रूप से अध्ययन करने के निर्देश दिये| जिलाधिकारी द्वारा विधानसभावार लगाये गये ईडीसी काउंटर व पोस्टल वैलेट काउंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये| मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments