Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे लाइन पर पड़ा मिला नर्सिंग छात्र का शव

रेलवे लाइन पर पड़ा मिला नर्सिंग छात्र का शव

फर्रुखाबाद(जेएनआई ब्यूरो) किराए के मकान में रहकर नर्सिग की पढ़ाई कर रहे छात्र क शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला | शव पड़ा होनें पर पुलिस मौके पर पहुची और उसके पास मिले मोबाइल से सम्पर्क करनें पर इसकी शिनाख्त हो सकी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल की| पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद इटावा के लक्ष्मण वाटिका भरथना निवासी प्रमोद कुमार का 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज नाला बघार से बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र था| अभिषेक जिला जेल रेलवे क्रासिंग के निकट कोतवाली फतेहगढ़ के जनता स्कूल वाली गली के सामने रहता था। अभिषेक के साथ उसके मामा का पुत्र प्रांशु भी रह रहा था| सुबह उसका शव ठाकुरद्वारा मंदिर के पास रेलवे लाइन पर पड़ा मिला| उसकी ट्रेन की चपेट में आनें से मौत हो गयी थी| मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| पुलिस को उसके पास से पुलिस को घड़ी, ब्लूटूथ, मोबाइल बरामद हुई | मोबाइल से पुलिस नें सूचना दी| जिसके बाद उसके मामा का पुत्र प्रांशु मौके पर पंहुचा और शिनाख्त की| जानकारी होनें पर मृतक के परिजन भी मौके पर पंहुचे| मृतक की माँ संगीता देवी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक अभिषेक अपने भाई गुलशन व बहन प्रीती से बड़ा था| फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले तफ्तीश कर रही है|

Most Popular

Recent Comments