Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभीषण आग नें एक दर्जन घरों को किया स्वाहा, एक महिला झुलसी

भीषण आग नें एक दर्जन घरों को किया स्वाहा, एक महिला झुलसी


फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) अचानक लगी आग नें देखते ही देखते लगभग एक दर्जन घरों को जलाकर राख कर दिया, जबकि एक महिला भी झुलस गयी | ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हुआ | दमकल नें मौके पर आकर आग पर काबू पाया |
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम जटपुरा कैलिहाई में अचानक आग लग गयी| हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते पूरे गाँव में फ़ैल गयी| आग से राजवीर पुत्र सेवकराम, संतराम पुत्र छोटे, रघुवीर पुत्र मनीराम,अखिलेश पुत्र मनीराम,तेजवीर पुत्र संतराम,धनी राम पुत्र छोटेलाल, रजनीश पुत्र धनीराम, भूरे पुत्र संतराम, शिवपाल पुत्र सेवकराम, तुकमान पुत्र सेवकराम, रामरहीस, सुधीर पुत्र धनीराम, राजीव पुत्र धनीराम,सीमा पत्नी अखिलेश अनाज और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया| सीमा पत्नी अखिलेश गृहस्थी निकलते समय जल गई, आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से उपचार के लिए भेजा गया| आग इतनी तीव्र लगी की जनपद शाहजहाँपुर से एक दमकल की गाड़ी और दो दमकल गाड़ी जिले की पंहुची तब जाकर आग पर काबू पाया|

Most Popular

Recent Comments