Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफांसी पर झूलता मिला चार दिन से लापता अधेड़ का शव

फांसी पर झूलता मिला चार दिन से लापता अधेड़ का शव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते चार दिन से लापता अधेड़ का शव सैन्य क्षेत्र के जंगल में फांसी पर झूलता हुआ मिला| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा |
कोतवाली फतेहगढ के मोहल्ला हाथीखाना निवासी 42 वर्षीय युनुफ की सिविल लाइन न्यू जज कॉलोनी में हेयर कटिंग की दुकान है| उनके छोटे भाई चंदा नें बताया कि दुकान को भाई युनुस, इलियास व हम मिलकर चलाते थे | बीते 28 अप्रैल को युनुस नें सुबह लगभग 8 बजे दुकान खोली| लगभग 9 बजे उसके भाई इलियास वचंदा भी दुकान पर आ गये| इसके बाद लगभग 10 बजे युनुस कही चले गये| जब युनुस शाम तक घर में दाखिल नही हुए तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश की | परिजनों नें सेना पार्क, स्टेशन आदि जगहों पर उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नही लगा| 29 अप्रैल को जेएम पोर्टल व थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गयी | लेकिन उसके बाद भी यूनुस का कोई सुराग नही लगा| बुधवार को उसका शव सेना क्षेत्र के जंगल में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| शव का पंचनामा कर्नल गंज चौकी प्रभारी नरसिंह नें का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Most Popular

Recent Comments