Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभूमि कब्जे के विवाद में भाजपा नेता ने की मारपीट

भूमि कब्जे के विवाद में भाजपा नेता ने की मारपीट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भूमि कब्जे के विवाद में बीजेपी नेता ने मंगलवार सरेशाम अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की। पुलिस के सामने हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई। शहर कोतवाली के मोहल्ला चीनीग्रान निवासी नगमा आफताब की थाना कादरी गेट के आलू मंडी मार्ग पर हसन बाग में कलकत्ता रोड़ लाइंस के नाम से ट्रांसफोर्ट है। नगमा ने दी गई तहरीर में कहा है। दुकान पर उनका पुत्र मो. शाहब खां व मुनीम रमेश श्रीवास्तव बैठा था। उसी दौरान भाजपा नेता मौके पर अपने साथियों के साथ आया और दुकान व मकान पर कब्जा कर लिया। उसने घर में घुसकर शाहब व मुनीम रमेश से मारपीट की। शाहब को बंधक बनाकर दुकान का सामान लूट लिया। घटना के समय उनके पति मो. आफताब मौजूद नही थे। पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो वायरल नगमा के मकान के पास और कई ग्रामीणों से भी मारपीट की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की मौके पर पुलिस मौजूद थी और आरोपी मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका नही। जिसका वीडियो तेजीवायरल हो रहा है। आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत कुमार ने बताया की विवाद हुआ था। पुलिस के सामने मारपीट का आरोप गलत है। तहरीर मिलने पर जांच की जायेगी।

Most Popular

Recent Comments