Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रांसफार्मर के शार्ट सर्किट से लगी आग

ट्रांसफार्मर के शार्ट सर्किट से लगी आग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार देर शाम ट्रांसफार्मर के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी| देखते ही देदेखते आग केबिलों में लगी और गगनचुंबी लपटें उठने लगी| दमकल आदि की मदद से आग पर काबू पाया गया|
थाना कादरी गेट के आवास विकास तिराहे पर प्रयाग नर्सिग होम के सामने रखे ट्रांसफार्मर में अचानक मंगलवार शाम आग लग गयी| देखते ही देखते आग विद्युत पोल पर लगी केबिलों तक आ गयी| आग नें कुछ ही देर में बिकराल रूप ले लिया| मौके अप भीड़ लगने से जाम लग गया | सूचना पर थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय आदि पुलिस बल मौके पर आ गया | प्रयाग नर्सिग होम में रखे आग बुझाने के सिलेन्डरों से काबू पानें का प्रयास किया गया लेकिन बात नही बनी| कुछ देर बाद दमकल भी मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया|

Most Popular

Recent Comments