Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसलमान खुर्शीद की भतीजी का 'वोट जिहाद' की अपील का वीडियो वायरल

सलमान खुर्शीद की भतीजी का ‘वोट जिहाद’ की अपील का वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी सपा नेता मारिया आलम खां के द्वारा मतदाताओं को ‘वोट जिहाद’ की अपील करने का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
दरअसल विधान सभा कायमगंज में मोहल्ला चिलांका इमाम चौक के पास गठबंधन के सपा प्रत्याशी डा.नबल किशोर शाक्य की चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था| जिसमे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद खुद मौजूद थे| जिसमे उनकी भतीजी सपा नेता मारिया आलम खां नें कहा कि अल्पसंख्यक समाज के सामने वर्तमान समय में ‘वोट जिहाद’ बेहद जरूरी है| उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर महिला व हर पुरुष संबिधान को बचाने के लिए ‘वोट जिहाद’ की जंग लड़ेगा| भतीजी मारिया के ‘वोट जिहाद’ पर पूर्व विदेश मंत्री नें रफू किया| उन्होंने कहा की जिहाद का मतलब किसी हालत में संघर्ष करने से होता है| यही उनका मतलब रहा होगा| कि संबिधान की रक्षा के लिए ‘वोट जिहाद जरूरी है| उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा किउन्हें कांग्रेस नें कानपुर, अलीगढ़ आदि जगह से टिकट का आफर मिला लेकिन मैंने कह दिया की मैं सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद वाला हूँ और यहाँ का ही रहूँगा|

Most Popular

Recent Comments