Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोड़बेज अड्डा प्रभारी को बंधक बनाकर पीटने का आरोपी बस मालिक पंहुचा...

रोड़बेज अड्डा प्रभारी को बंधक बनाकर पीटने का आरोपी बस मालिक पंहुचा थानें

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रोड़बेज बस अड्डा प्रभारी को डग्गामार बस में बंधक बना मारपीट कर घायल करनें का आरोपी बस मालिक थानें पंहुचा|
थाना कादरी गेट के लाल दरवाजा बस अड्डा के स्टेशन प्रभारी जितेन्द्र सिंह के साथ डग्गामार बस अड्डे के मालिक विपिन दीक्षित व उनके कर्मियों नें उन्हें अपनी बस में बंधक बनाकर जमकर मारपीट की| मामले में विपिन दीक्षित निवासी कादरी गेट, बस चालक व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बंधक बनाने व डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी| मंगलवार को आरोपी विपिन दीक्षित थाना कादरी गेट पंहुचा| थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय नें बताया अभी समर्पण की कोई जानकारी नही है| गिरफ्तारी होनें पर सूचना दी जायेगी |
रोडबेज संयुक्त मोर्चा नें कसी कमर

बस स्टेशन प्रभारी जितेन्द्र सिंह के साथ की गयी मारपीट के विरोध में रोडबेज संयुक्त मोर्चा नें बस अड्डे पर बैठक कर घटना के सम्बन्ध में कड़ा विरोध किया|अध्यक्ष योगेन्द्र सक्सेना व संगठन मंत्री राहुल दुबे, संगठन के मंत्री पंकज वर्मा नें एआरएम को ज्ञापन सौंपा| जिसमे आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की| बैठक में कृष्णा शुक्ला, मनोज शुक्ला, राहुल दुबे, अब्दुल रफीक, जरनैल सिंह यादव, राघवेन्द्र पाठक, बलवीर सिंह, अनुज यादव, धीरेन्द्र कुमार यादव आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments