Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगृह कलह में विवाहिता फांसी पर झूली

गृह कलह में विवाहिता फांसी पर झूली

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) गृह कलह से तंग आकर विवाहिता नें फांसी लगाकर जान दे दी| परिजनों में शव को फंदे पर झूलता देखा तो चीत्कार मच गयी| पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की|
थाना क्षेत्र के ग्राम सोना जानकीपुर निवासी शिवम की 23 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी बीती रात एक ही कमरे में सो रहे थे | मिली जानकारी के मुतबिक प्रीति का शिवम से विवाद हुआ| उसके बाद प्रीति नें उसी कमरे में दुपट्टे से कुंडे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली| रात भर जिस कमरें में प्रीति का शव फांसी पर झूलता रहा उसी कमरें में उसका पति शिवम गहरी नींद में सोता रहा| सोमवार को सुबह जब शिवम व प्रीति कमरें से बाहर नही निकले तो शिवम की बहन नें झांक कर देखा तो प्रीति फांसी पर लटक रही थी| यह देखकर लक्ष्मी की चीख निकल गयी| परिजनों नें प्रीति को नीचे उतार दिया लेकिन तब तक उसनें दम तोड़ दिया था | शिवम दिल्ली में किसी फैक्ट्री में कार्य करता था| मृतका प्रीति के परिजनों के अनुसार शिवम शराब पीने का आदी था और आये दिन मारपीट करता था| मृतका का डेढ़ वर्ष पहले विवाह हुआ था| मृतका के एक पांच माह की पुत्री अंशिका है| क्षेत्राधिकार अरुण कुमार, हल्का प्रभारी इंद्रजीत सिंह, दरोगा संतोष सिंह एसएसआई राम सिंह व फील्ड यूनिट ने मौके पर आकर जाँच की|

Most Popular

Recent Comments