Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रक की टक्कर से सराफा के पुत्र की मौत

ट्रक की टक्कर से सराफा के पुत्र की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ट्रक की टक्कर से दो चचेरे भाई घायल हो गये| दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जिसमे एक को मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों में कोहराम मच गया|
शहर कोतवाली के तलैया मोहल्ला निवासी सरल कुमार वर्मा उर्फ नन्हे की लाल सराय पर सराफा की दुकान है| उनका 18 वर्षीय पुत्र अर्पित अपने चचेरे भाई नीरज को स्टेशन छोड़ने जा रहा था| उसी दौरान थाना कादरी गेट के देवरामपुर रेलवे समपार के निकट ट्रक नें बाइक सबार दोनों भाईयों के टक्कर मार दी| दोनों को लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ अर्पित मृत घोषित कर दिया गया | मृतक ने इसी साल हाई इस्कूल की परीक्षा पास की थी| मृतक दो भाईयों में दूसरे नम्बर का था| एक बहन है| माँ मंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत कुमार नें बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है| चालक फरार है|

Most Popular

Recent Comments