Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबस अड्डा प्रभारी को बंधक बना पीटने व डकैती में बस मालिक...

बस अड्डा प्रभारी को बंधक बना पीटने व डकैती में बस मालिक सहित चार फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रोड़बेज बस अड्डे के प्रभारी को निजी बस के कर्मियों ने बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी। जिससे प्रभारी के गंभीर चोटें आई। मामले मे पुलिस ने घायल प्रभारी का बस मालिक सहित चार के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, डकैती आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना कादरी गेट के लाल दरवाजा बस अड्डे के जितेंद्र सिंह गौतम स्टेशन प्रभारी हैं। बीती रात लगभग 9 बजे उन्होंने बस अड्डे के सामने से सबारी भरते डग्गामार बस को पकड़ा। जब जितेंद्र सिंह मोबाइल से वीडियो बनाते हुए बस के भीतर दाखिल हुए तो बस कर्मियों ने बस का दरबाजा बंद कर लिया। आरोपी बस को भगाकर चांदपुर ले गया। जहां प्रभारी के साथ मारपीट की गई। जितेंद्र सिंह गौतम ने बताया की आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। आरोपी जान से मारकर गंगा में फेंकने की बात कर रहे थे। कादरी get ओपी लॉन के पास बस ने दो बाइक सबार को टक्कर मार दी। जिससे दोनो बाइक सबार घायल हो गए। पुलिस बस मालिक विपिन दीक्षित, बस चालक व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा मुकदमा 364,394,332,353,504,506 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच सीओ सिटी को दी गई है। दबिश देने गई पुलिस गलत घर में घुसी घटना होने के बाद पुलिस ने बस मालिक विपिन दीक्षित के नाम के दूसरे व्यापार मंडल नेता के घर रात दबिश दी। बस मालिक और व्यापार मंडल नेता का नाम विपिन दीक्षित निवासी कादरी गेट है। व्यापारी नेता विपिन दीक्षित ने बताया की जब भारी पुलिस अचानक घर मे जबरन घुसी। उसके बाद परिजनो से अभद्रता की। जब जानकारी हुई की जहां दबिश दी है यह बस मालिक नही हैं। जिसके बाद पुलिस उल्टे पैर वापस हुई। थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments