फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रोड़वेज बस अड्डे के सामने सबारियां भर रहे डग्गामार बस का विरोध करना अड्डा प्रभारी को मंहगा पड़ गया। डग्गामार बस कर्मियों ने उन्हें बस मे ही बंद करके मारपीट कर दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने जांच की। थाना कादरी गेट के लाल दरबाजा रोड़वेज बस अड्डे पर जितेंद्र गौतम की प्रभारी के तौर पर तैनाती है। रविवार देर शाम को एक डग्गामार बस बस में रोड़वेज अड्डे के सामने दिल्ली की सबारियों को भर रहा था, उसी दौरान बस अड्डा प्रभारी जितेंद्र भी मौके पर आ गए और बस भरने का विरोध किया। जिस पर डग्गामार बस के कर्मी उन्हे बस मे ही बंद कर ले गए। बस के भीतर उनके साथ मारपीट की। बस चांदपुर के पास एक बाइक से टकरा गई जिसमे दो घायल हो गए उन्हें लोहिया अस्पताल मे भर्ती किया गया। जबकि बस अड्डा प्रभारी भी मौके से किसी तरह निकल पाए। एआरएम अरविंद मिश्रा ने बताया की डग्गामार बस कर्मियों ने बस अड्डा प्रभारी को बस के भीतर बंधक बनाकर मारपीट की है। कार्यवाही कराई जायेगी।
रोड़वेज बस अड्डा प्रभारी को डग्गामार बस में बंधक बनाकर पीटा
RELATED ARTICLES