पेट्रोल पंप सेल्समैन से मारपीट व जान से मारने की धमकी मे पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई सहित आधा दर्जन फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) पेट्रोल पम्प सेल्स मैंन के साथ पेट्रोल ना डालने का आरोप लगाकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देनें मे पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना कमालगंज के ग्राम गदनापुर निवासी आलोक पाल पुत्र महेश चन्द्र पाल भूलनपुर चिरपुरा स्थित उपासना फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन पद पर कार्यरत है। आलोक ने दर्ज कराई गई एफआईआर मे कहा कि 26 अप्रैल को शाम की शिफ्ट की ड्यूटी कर रहा था कि अचानक एक कार जिस पर दुर्विजय उर्फ नटिया निवासी राजा नगला फतेहगढ़, सुरेन्द्र प्रधान निवासी गढ़ाखेरा अपने अन्य 4 साथी6यो के साथ शाम को 6.54 बजे डीजल डलवाने के लिए आये। उनकी कार में डीजल डाला गया। उसके कुछ देर बाद कार सबार फिर आ गए और पेट्रोल ना डालने का आरोप लगाकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पेट्रोल पंप प्रवन्धक विजय कुमार ने डीजल डालते हुए का सीसीटीवी दिखाया लेकिन आरोपी नशे में धूत थे और गाली गलौज करते रहे। प्रबंधक ने पुलिस को फोन किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो।