Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदेय स्थालों का निरीक्षण कमियां दूरस्थ करने के निर्देश

मतदेय स्थालों का निरीक्षण कमियां दूरस्थ करने के निर्देश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा सयुक्तं रूप से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थालों का निरीक्षण किया| उन्होंने अवश्यक निर्देश दिये |
डीएम-एसपी नें सदर विधान सभा के वल्नरेबल मतदेय स्थल 106,107-प्राथमिक विद्यालय,मसेनी, 94-उच्च प्राथमिक विद्यालय, बागलकूला, 179,180,181- संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय, लिंजीगंज, 163,164,165, 166- प्रणव शिशुबाला जू0हा0 जूनियर हाई स्कूल, अंगूरीबाग, 81,82,83,84- प्राथमिक विद्यालय, गंगादरवाजा, 199- प्राथमिक विद्यालय, घोडानखास, 167,168,169- रहमानिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, फर्रूखाबाद, 247,248- प्राथमिक विद्यालय, बीबीगंज, 68,69-संविलियन विद्यालय, अर्राह पहाड़पुर, 33,34,35- संविलियन विद्यालय, नूरपुर एवं 32- सामुदायिक विकास केंद्र, पचपुखरा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान रैम्प के स्लोप ठीक कराने तथा खिड़कियों एवं रोशनदान में लोहे की जाली लगाने तथा कुछ कक्षों में क्रेक पाये जाने पर उनकी मरम्मत तथा रोशनी बढ़ाने तथा मतदान दिवस पर छाया(टैन्ट) आदि का प्रबन्ध करने के निर्देश दिये । इस अवसर तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments