Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफालोअप: सिर में गंभीर चोट लगने से हुई थी शिवम की मौत

फालोअप: सिर में गंभीर चोट लगने से हुई थी शिवम की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार सुबह मिले शिवम के शव का पुलिस नें पोस्टमार्टम कराया| जिसमे सिर में गंभीर चोट आनें से मौत होना बताया गया है|
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम शिवरई वरियार निवासी 30 वर्षीय शिवम शाक्य का शव ग्राम नरैनामऊ नहर पुल के निकट देशी शराब ठेके के पास उसका शव पड़ा मिला|उसके शव पर कई चोटों के निशान थे| परिजनों नें हत्या की आशंका भी जाहिर की थी| शनिवार शाम को पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया| शव का पोस्टमार्टम डा . शोभित कुमार सिंह नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवम के सिर में गंभीर चोट लगनें से उसकी मौत होना पाया गया| इसके साथ ही उसके शव पर आधा दर्जन चोटों के निशान भी मिले है| सीओ कायमगंज सतेन्द्र कुमार नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| उसकी आख्या आने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments