Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबारात में पनीर की सब्जी खत्म हुई तो हलवाई का सिर फोड़ा

बारात में पनीर की सब्जी खत्म हुई तो हलवाई का सिर फोड़ा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बारात में बनायी गयी पनीर की सब्जी भीड़ अधिक होनें से खत्म हो गयी फिर क्या था बधू के परिजनों नें हलवाई के साथ जमकर मारपीट कर दी| जिससे उसका सिर फट गया| लहूलुहान हलवाई नें पुलिस को तहरीर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम नया गाँव निवासी राजेश राठौर की पुत्री प्रिया की बदायूं से आयी थी| बारात में नगला हुसा निवासी हलवाई श्याम पाल पुत्र हरिराम को 500 लोगों का खाना 85,00 रूपये में बनानें का काम मिला था| हलवाई श्याम पाल नें बताया कि बारात के खाना खानें के दौरान पनीर की सब्जी खत्म हो गयी| जिससे बधू के चाचा प्रवेश राठौर व बारातियों नें उसका सिर फोड़ दिया| थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया है कि पनीर की सब्जी खत्म होने पर बाराती व लड़की के चाचा ने मारपीट कर दी| जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments