फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सुबह से ही लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। तेज गर्म हवाओं की मार झेलनी पड़ रही है। दिन में भी सड़कों पर सन्नाटा नजर आता है| चिकित्सक लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने और तेज गर्म हवाओं से बचने की सलाह दी है।
तन झुलसा देने वाली धूप और भीषण गर्मी ने आम जन का जीना मुहाल कर दिया है। भोर के साथ ही सूरज की तपन गर्मी झुलसा रही है। गर्मी से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त है। गर्मी पूरे शबाव पर है । सूरज पूरी तपन दे रहा है। गर्मी का यह हाल है कि धूप निकलते ही लोग घरों में कैद हो रहे हैं। बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। केवल जरूरतमंद ही बाजारों में निकल रहे है। स्कूल का समय भले ही परिवर्तित हो गया लेकिन लौटते बच्चे धूप में झुलसते है। वहीं स्कूली वाहनों में आने वालों को बच्चों को और भी अधिक दिक्कत होती है। जब उनका वाहन बाजारों में फंस जाता है और बच्चे पसीने से लथपथ हो जाते है। गर्मी के कारण गृहणियों के भी काम काज प्रभावित हो रहे है।