बुढ़वा मंगल पर जगह-जगह संकटमोचन की धूम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) हनुमान मंदिरों पर मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। फूल माला अर्पित कर प्रसाद चढ़ाया। ‘संकटमोचन दूर करो बाधा’ की मनोकामना की।

प्राचीन मंदिर अडतियान फर्रुखाबाद भाद्र शुक्ल पक्ष के अन्तिम मंगलवार के दिन बुड़वा मंगल “उत्सव धूमधाम से मनाया गया| मंगला- दर्शन, चोला श्रृंगार अखण्ड-पाठ श्री सुन्दरकाण्ड पाठ के द्वारा हनुमान जी की उपासना की गयी, साय काल महा आरती, भजन, कीर्तन एवं महाप्रसाद भण्डारे का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर भोलेपुर में सुबह पट खुलते ही श्रद्धालुओं की कतार लग गयी। पूजन सामग्री फूल, माला व प्रसाद के लिए मंदिर के पास स्थित दुकानों पर भीड़ लगी रही। ‘पवन तनय संकट हरण, मंगल मूरति रूप, रामलखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप’ चौपाई की गूंज होती रही।
आचार्य सर्वेश कुमार शुक्ल के अनुसार ने बताया कि जो लोग श्रद्धा भाव से श्री हनुमान की उपासना करते हैं उनके समस्त प्रकार के कष्टको का नाश हो जाता हैं। हनुमान जी की कृपा से जीवन के सम्पूर्ण कष्ट दूर हो जाते हैं।