फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बहन की शादी में शामिल होनें आये सिलाई कारीगर की लाश शराब ठेके के पास मिली| मौके पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर जाँच की| परिजनों नें हत्या की आशंका जतायी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवरई वरियार निवासी 30 वर्षीय शिवम शाक्य दिल्ली में सिलाई कारीगर का कार्य करता था| वह बीते 23 अप्रैल को दिल्ली से गाँव बहन के विवाह समारोह में शामिल होनें आया था| बीते शुक्रवार शिवम घर से कही चला गया था| परिजनों उसकी तलाश कर रहे थे| शनिवार को सुबह ग्राम नरैनामऊ नहर पुल के निकट देशी शराब ठेके के पास उसका शव पड़ा मिला| उसके शरीर पर कई जगह चोट व घसीटने के निशान मिली मिले। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|