Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमारपीट व पथराव में सात पर शांति भंग की कार्यवाही

मारपीट व पथराव में सात पर शांति भंग की कार्यवाही

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)बारात में फोटोग्राफर से मारपीट के बाद हुए पथराव के मामले में पुलिस नें शांति भंग में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है|
थाना कादरी गेट के बढ़पुर स्थित मधुर मिलन गेट्स हाउस में बीती रात फोटो ग्राफर के साथ मारपीट और पथराव की घटना के बाद पुलिस नें 7 के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की है| जिसमे श्रेष्ठ मिश्रा पुत्र कमलेश निवासी गढ़ी नया गाँव एटा, राज अग्निहोत्री पुत्र विनय कुमार निवासी कुचिया, विनय कुमार पुत्र राम किशोर निवासी महादेव कुचिया, सुन्दरम पुत्र हरीओम, निवासी गढ़ी नया गाँव एटा, शिवम दीक्षित पुत्र हरिओम निवासी गढ़ी नया गाँव एटा, सिवांशू पुत्र महेश चन्द्र निवासी नगला दीना, अमन पुत्र रामऔतार निवासी नई बस्ती फर्रुखाबद का पुलिस नें शान्ति भंग में चालान किया है |

Most Popular

Recent Comments