Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबारात में बैट्री डाउन होने पर फोटोग्राफर व सहयोगी को पीटा, पथराव

बारात में बैट्री डाउन होने पर फोटोग्राफर व सहयोगी को पीटा, पथराव

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बारात में भांवरो के दौरान फोटोग्राफर के कैमरे की बैट्री डाउन होने से बधू पक्ष ने जमकर मारपीट कर दी। जिससे बाद एक कैमरा मैंन को बंधक भी बना लिया। जानकारी मिलने पर कैमरामैंन के परिजन मौके पर पंहुचे तो दोनों पक्षों मे पथराव हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत मे ले लिया।शहर के मोहल्ला निवासी खतराना निवासी बबलू शुक्ला के पुत्र अमन शुक्ला की बारात बढ़पुर मधुर मिलन गेस्ट हाउस में आई थी। विवाह जनपद एटा के अलीगंज ग्राम गाही से हो रहा था। सुबह लगभग चार बजे विवाह की रस्में चल रहीं थी कि कैमरामैंन गोलू राज पुत्र विनय अग्निहोत्री निवासी कुचिया के कैमरे की बैट्री डाउन हो गई। बधू पक्ष फोटो खींचने का दबाव बना रहा था। गोलू ने बताया कि बैट्री चार्ज होने तक रुकना पड़ेगा। जिस पर बहू पक्ष के लोग अक्रोशित हो गए। उन्होंने कैमरामैंन गोलू व उसके सहयोगी दीपांशु पुत्र महेश नगला दीना भौलेपुर के साथ जमकर मारपीट कर दी। दीपांशु पुत्र किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग आया और परिजनो को सूचना दी। सूचना मिलने पर गोलू के परिजन मौके पर आ गए। आरोप है की बधू पक्ष ने गोलू के कैमरे छीन लिए कपड़े भी फाड़ दिये। परिजनों के गेस्ट हाउस के बाहर पंहुचने पर दोनों पक्षों मे पथराव हो गया। सूचना मिलने पर थाना कादरी गेट से उप निरीक्षक जगदीश वर्मा, आईटी आई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह मौके पर पंहुचे और दोनो पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने पीड़ित गोलू पक्ष को हवालात में बंद कर बहू पक्ष को कार्यालय में बैठाया है। उप निरीक्षक जगदीश वर्मा ने बताया की जांच की जा रही है।

Most Popular

Recent Comments