Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-टेंशन लाइन की चिंगारी नें गेंहू की दो बीघा फसल राख

हाई-टेंशन लाइन की चिंगारी नें गेंहू की दो बीघा फसल राख

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात विद्युत की चिंगारी में आग लगने से उसके पास खड़ी गेंहू की फसल धूं-धूं कर जलने लगी| देखते ही देखते लगभग दो बीघा फसल राख हो गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहिला निवासी योगेंद्र यादव पुत्र माखन सिंह यादव का कारगिल पेट्रोल पंप के पीछे 15 बीघा खेत है जिसमे गेंहू पका खड़ा है| बीती रात अचानक गेंहू में आग लग गयी| आनन-फानन में ग्रामीण एकत्र हुए|उन्होंने डायल 112 को फोन किया| उधर ग्रामीणों ने मिट्टी-पानी आदि से आग पर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| तब तक लगभग दो बीघा गेंहू की फसल राख हो गयी|


Most Popular

Recent Comments