Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपत्नी के हत्यारोपी का चार दिन बाद चालान

पत्नी के हत्यारोपी का चार दिन बाद चालान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) पत्नी की हत्या के समय ही पुलिस नें हत्यारोपी को दबोच लिया था| लेकिन उसका लगभग चार दिन बाद न्यायालय के लिए चालान किया| न्यायालय नें उसे जेल भेज दिया|
थाना मेरापुर के ग्राम नगला मगार निवासी 40 वर्षीय आशा ममता की हत्या 21अप्रैल की रात उसके मायके मोहम्मदाबाद के ग्राम रामदत्त नगर में उसके पति सुखवीर नें गोली मारकर कर दी थी| आरोपी को पुलिस ने घटना वाले दिन ही दबोच लिया। घटना के लगभग पांच दिन तक आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में रहा| आरोपी नें पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ममता उससे आये दिन झगड़ा करती थी| पुत्री की शादी तय की वह शादी करने के लिए भी राजी नही थी| जिससे आक्रोशित होकर उसने गोली मारकर हत्या कर दी| गुरुवार को पुलिस नें आरोपी सुखवीर का न्यायालय के लिए चालान कर दिया| कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज भाटी ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया| न्यायालय नें उसे जेल भेज दिया|
तमंचा सहित ग्रामीण को दबोचा
मोहम्मदाबाद के ग्राम रामदत्त नगर निवासी आरोपी जबर सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह को पुलिस नें 315 बोर के तमंचे व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया|

Most Popular

Recent Comments