Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआधा दर्जन पर गुंडा एक्ट, 27 पर मिनी गुंडा एक्ट

आधा दर्जन पर गुंडा एक्ट, 27 पर मिनी गुंडा एक्ट

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) लोकसभा चुनाव को देखते पुलिस नें एक्शन कड़ा कर दिया है | पुलिस नें क्षेत्र के आधा दर्जन पर गुंडा एक्ट व 27 पर मिनी गुंड एक्ट की कार्यवाही की गयी है|
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर निवासी राजू पुत्र अशोक, कमलेश पुत्र रामसेवक निवासी कुबेरपुर कुड़रा, छविराम पुत्र वीरेंद्र निवासी किराचन, मदनपाल पुत्र आसाराम निवासी खाखिन, अखिलेश पुत्र गुरूबख्श निवासी फखरपुर, देवेंद्र पुत्र जदुन्नाथ निवासी माखन नगला के विरोध में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गयी है| 27 लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही हुई है| जिसमे सुनील पुत्र मुन्नू निवासी गलारपुर, रामकुमार पुत्र वीरपाल करनपुर दत्त, संजय पुत्र सीताराम, अंकुर पुत्र संगे, मुकेश पुत्र हरिनाथ, छोटेलाल निवासी भगवानपुर, बबलू पुत्र राजपाल, अरविंद पुत्र जागेश्वर, के विजय पुत्र पप्पू गलारपुर, धनीराम पुत्र रामस्वरूप निवासी कुम्हरौर, सन्तोष पुत्र ओमपाल निवासी कुम्हरौर, दिनेश पुत्र राजवहादुर निवासी कुम्हरौर, राजेश पुत्र राजबहादुर आदि 27 के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी है| थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया है कि अभी जो अपराधी सक्रिय हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही चल रही है| 27 पर मिनी गुंड एक्ट व आधा दर्जन पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी है|

Most Popular

Recent Comments