Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी बूथ अध्यक्ष के घर पर ताले तोड़कर लाखों की चोरी

बीजेपी बूथ अध्यक्ष के घर पर ताले तोड़कर लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिनों बीजेपी बूथ अध्यक्ष के घर ताले तोड़कर तकरीबन 10 लाख के जेबरात चोरी कर लिये गये| पुलिस नें मौके पर जाकर तफ्तीश की|
थाना कादरी गेट के मोहल्ला श्याम नगर घारमपुर रोड़ निवासी नानक चंद दुबे बीजेपी के बूथ अध्यक्ष है| उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी राजकुमारी दुबे व पुत्री प्रियवंदना दुबे दिल्ली में बेटे प्रियओम के पास गये थे| बीते 20 व 21 अप्रैल की रात चोर उनके मकान के ऊपरी मंजिल पर चढ़े और कमरें का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख के जेबरात चोरी कर गये| जिसकी जानकारी होनें पर उन्होंने सूचना डायल 112 को दी| चौकी इंचार्ज आईटीआई सुरजीत कुमार नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| नानक राम दुबे ने चोरी के मामले में तहरीर थाना पुलिस को दी है| चौकी इंचार्ज आईटीआई सुरजीत कुमार नें बताया कि तहरीर मिली है जाँच की जा रही है |

Most Popular

Recent Comments