Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगली में पानी निकलने को लेकर खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लहूलुहान

गली में पानी निकलने को लेकर खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लहूलुहान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) नाली पानी निकालने के मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया| जिसमे जमकर लाठी-डंडो व ईंट-पत्थर से पीट दिया| पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम भावपुर निवासी 60 वर्षीय श्रीकृष्ण नें बताया कि उनके घर के सामने गली में नाली का पानी फैल रहा था| जिसके चक्कर में विवाद हुआ| गांव के ही पप्पू पुत्र रामदास, रोहित, मोहित, ओमकार, राजवीर व ध्रुव ने लाठी डंडा ईट पत्थरों से हमला कर दिया| जिसमे सोनी पत्नी श्री कृष्ण, वंदना पत्नी हरिनंदन, सोनी पत्नी विश्वनाथ, रागनी पत्नी चेतराम, कुसुमा पत्नी श्री कृष्णा व श्री कृष्ण घायल हो गये| घटना के बाद घायल थानें पंहुचे| पुलिस नें घायलों का मेडिकल कराया| अपराध निरीक्षक कामिल खान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी|

Most Popular

Recent Comments